योग शिविर का आयोजन किया गया

By AV NEWS

उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की शृंखला में केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ धर्मा स्टडीज मुंबई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 32वीं वाहिनी उज्जैन में कमांडेंट सविता सोहाने एवं योग एक्सपर्ट हर्षिता सोनी द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में वाहिनी परिवार के 144 अधिकारी-कर्मचारियों ने योग अभ्यास किया। व्यवस्था में संस्था का सहयोग वाहिनी के अधिकारियों ने प्रदान किया।

Share This Article