राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद, कहा- कर्नाटकवासियों की भावनाओं के अनुरूप दायित्व निभाऊंगा
उज्जैन। कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद थावरचंद गेहलोत पहली बार उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
राज्यपाल गेहलोत ने चर्चा में कहा कि भगवान महाकालेश्वर के आशीर्वादसे ही कर्नाटक राज्य की जिम्मेदारी मिली है। इसके लिये राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का धन्यवाद जिन्होंने मुझे कर्नाटक के राज्यपाल का दायित्व सौंपा है साथ ही कर्नाटक वासियों की भावनाओं के अनुरूप अपना दायित्व निभाऊंगा। गेहलोत इंदौर से सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। दर्शनों के बाद गेहलोत ने सर्किट हाऊस पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की और फिर नागदा के लिये रवाना हो गये।