Advertisement

रामानुजाचार्य सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में सभा सदन महत्वपूण

उज्जैन। बडऩगर रोड स्थित तिरूपतिधाम पर 5600 फीट सभा सदन का लोकार्पण स्वामी वासुदेवाचार्य महाराज विद्या भास्कर द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उन्होंने कहा कि श्रीकांताचार्य महाराज ने बड़ा मठ उज्जैन में बना दिया है। स्वामीजी के अदम्य उत्साह, साहस एवं परिश्रम से सभा सदन धार्मिक यात्रियों के कार्य में आये, में उनका अभिवादन करता हूं। यह मठ रामानुजाचार्य सनातन धर्म का प्रचार करता रहेगा।

लोकार्पण के बाद दोपहर में 3 से 6 बजे जीयर स्वामी संत श्री गोपालाचार्य महाराज के मुखारबिंद से भागवत कथा का महात्म बताया गया। राघवेन्द्र प्रपन्न रामानुज श्री वैष्णवदास, श्यामसिंह सिकरवार, डॉ. दिनेश जोशी, विजय बागड़, ओमप्रकाश बियाणी, मनोज विनीत शर्मा सहित धर्मप्राण जनता उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles