उज्जैन. शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद आज शहर ने राहत की सास ली। करीब दो माह बाद जिले में सबसे कम नए केस मिले ।जिले में 39 नए मामले सामने आए और शहर में सिर्फ 22 केस मिले। अब तक कुल संक्रमित 18752 हो गए हैं।अब तक 168 लोग जान गंवा चुके हैं।
आज 295 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 16964 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 1620 पर पहुंच गई है।इनमें से 970 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.713 मरीजो में कोरोना लक्षण है।