उज्जैन। नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर अरविंद नगर स्थित नागेश्वर महिला मंडल के चुनाव बोर्ड मेंबर की सहमति से हुए। जिसमें रिचा सर्राफ को अध्यक्ष, बरखा संचेती को सचिव चुना गया।
बैठक में श्वेता भंडारी, सरिता, सीमा कोठारी, सपना मेहता, अंजली मेहता, मोना जैन, प्रीति कोठारी, प्रीति जैन, मनीषा जैन, उर्मिला जैन, सरोज मारु, सारिका मारु, कुसुम जैन, रचना सराफ, शीला पारिख उपस्थित थी। यह जानकारी संरक्षक साधना सकलेचा ने दी।