रिलीज हुआ ‘Ek Villain Returns’ का Song

By AV NEWS

बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी की अकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का लेटेस्ट सॉन्ग ना तेरे बिना  रिलीज हो चुका है.

गुरुवार को मेकर्स की ओर से इस गाने की रिलीज डेट की घोषणा हुईं और शुक्रवार को ये गाना दर्शकों के पेश कर दिया गया है. इससे पहले एक विलेन रिटर्न्स  के कई गाने लॉन्च किए जा चुके हैं.

दरअसल एक विलेन रिटर्न्स का ये लेटेस्ट ना तेरे बिना एक लव सॉन्ग है. इस गाने को सुनने के बाद आपको यकीनन गर्लफ्रेंड की याद आ जाएगी. वहीं ना तेरे बिना गाने में बॉलीवुड एक्टर और दिशा पाटनी के बीच रोमांस भरपूर दिखाया गया है. साथ ही इन दोनों कलाकारों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री भी दिखाई गई है, जोकि काबिल ए तारीफ है.

एक विलेन रिटर्न्स के इस लेटेस्ट सॉन्ग को हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी जादुई आवाज दी है. साथ ही तनिष्क बागची ने शानदार म्यूजिक दिया है. सोशल मीडिया पर दिशा और जॉन का ये गाना काफी तेजी से छा रहा है.

Share This Article