लिव इन पार्टनर ने युवती को पीटा

By AV News

इंदौर। लुधियाना से पढ़ाई और काम के लिए इंदौर आई एक युवती के साथ उसके लिव इन पार्टनर ने बुरी तरह से मारपीट की। आरोपी ने उसके निजी पलों के फोटो वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है। पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली है।

भवरकुआं पुलिस के अनुसार लुधियाना की रहने वाली एक युवती अभिनव नगर में किराए से रहती है। उसकी शिकायत पर आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वह भी पटियाला का रहने वाला है। युवक-युवती दोनों इंदौर में काफी समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे।

आरोपी के पास युवती के निजी फलों के कई फोटो वीडियो हैं। युवती ने उसे कहा कि वह उन फोटो वीडियो को लोगों को क्यों दिखता है। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज हो गया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली। इसके बाद वहां से चला गया फिर फोन कर धमकी दी थी। वह फोटो वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा, घबराकर पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Share This Article