Advertisement

लोन न चुकाने पर बच्ची का अपहरण

इंदौर में समूह लोन न चुकाने पर 7 साल की मासूम का अपहरण हुआ है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है अपहृत बच्ची की मां ने समूह लोन (Group Loan) लिया था। पूरा मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

परिजन ने बच्ची को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद वे थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने तुरंत टीम बनाई। बच्ची के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। एक फुटेज में आरोपी महिला बच्ची को साथ ले जाते दिखी। सिलसिलेवार फुटेज देखने पर आरोपी की लोकेशन का पता चल गया। पुलिस ने बच्ची के परिजन को आरोपी महिला के फुटेज दिखाए तो उन्होंने उसे पहचान लिया।

 

अपहरणकर्ता महिला की पहचान ज्योति के रूप में होने के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। पहले तो उसने ना-नुकुर की लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गई। उसने सच उगल दिया। पुलिस ने बच्ची को छुड़ाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

Related Articles