वास्तु टिप्स : पर्स में किन चीजों का रखना है अशुभ, जानिए

By AV NEWS

कई बार हम अपने पर्स (वॉलेट) में पैसों के अलावा कुछ अन्य जरूरी सामान भी संभालकर रख लेते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ चीजों का रखा होना अशुभ माना जाता है, जिसकी वजह से हमारे पर्स में पैसा रुकता नहीं, बल्कि खर्च हो जाता है। वास्तु का नियम यह कहता है कि ऐसी चीजों को अपने पर्स से तुरंत बाहर निकालना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसी कौनसी चीजें हैं जिन्हें पर्स में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

चाबी

कई लोग अपने पर्स में चाबी रखते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में चाबी रखना शुभ नहीं माना जाता है। पर्स में किसी भी प्रकार की धातु नकारात्मकता को जन्म देती है और इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

मृत परिजनों की फोटो

पर्स का मुख्य काम पैसे रखने का है यानी कि यह मां लक्ष्मी का निवास स्थान है। ऐसे में पर्स में मृत परिजनों की फोटो को रखना अशुभ माना जाता है। अगर आप अपने पर्स में किसी मृत व्यक्ति की फोटो को रखे हुए हैं, तो उसे तुरंत निकाल दें। पर्स में ऐसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण देती हैं।

रसीदें

वास्तु के अनुसार, पर्स में पुरानी रसीदें, कागजात को रखने से धन नहीं ठहरता है और मां लक्ष्मी को भी ऐसा सामान नहीं भाता है। मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है इसलिए पर्स में कोई भी बेकार के कागजात ना रखें।

कटे-फटे नोट

वास्तु के अनुसार पर्स में रखे नोट मां लक्ष्मी का स्वरूप माने जाते हैं। इसलिए अपने पर्स में कटे फटे नोट नहीं रखने चाहिए। ये नोट आपके किसी भी काम में नहीं आएंगे। बेहतर होगा कि आप इन्हें अपने पर्स से दूर रखें। यह आपके पर्स में नकारात्मकता बढ़ाते हैं।

देवी-देवताओं की तस्वीर

अक्सर देखने में आता है कि हम अपने पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर रखते हैं। लेकिन वास्तु के नियमानुसार पर्स में ऐसी तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए। हां आप पर्स में भगवान के यंत्र को रख सकते हैं। इससे आपके पर्स में धनागमन बना रहेगा।

Share This Article