वाहन की टक्कर से एमआर की मौत

By AV NEWS

उज्जैन। खाचरौद से बाइक पर उज्जैन दर्शन करने आ रहे एमआर को भेरूगढ ऱोड पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

भेरूगढ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। भानू पिता पंडरी यादव 22 वर्ष निवासी खरगोन एमआर था और खाचरौद में रहकर कृषि दवा बेचने का काम करता था।

भानू सोमवार को बाइक से उज्जैन दर्शन करने आ रहा था तभी शाम 7 बजे के करीब भेरूगढ रोड पर अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एमआर की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने उसके पास मिली डायरी से परिजनों को सूचना दी।

डिविजनल कमांडेंट ने किया होमगार्ड मैदान पर वार्षिक निरीक्षण

उज्जैन। देवास रोड स्थित होमगार्ड मैदान पर आज सुबह परेड हुई। वार्षिक निरीक्षण डिविजनल कमांडेंट प्रीतीबाला सिंह ने किया।

इस दौरान जवानों का टर्नआउट, किट और कार्यालय का निरीक्षण भी किया। कमियां पाई जाने पर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए। डिविजनल कमांडेंट ने कहा कि दो दिन से होमगार्ड का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है। आज समापन दिवस पर परेड हुई।

Share This Article