Advertisement

विश्व ओजोन दिवस पर पौधारोपण, चित्रकला भाषण और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर इको क्लब एवं पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिनों तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुए। इको क्लब प्रभारी डॉ. मनमीत कौर मक्कड़ के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। चित्रकला, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. कल्पनासिंह ने संयुक्त राष्ट्र संगठन के तेरहवें लक्ष्य क्लाइमेट चेंज विषय पर विचार रखे। डॉ. बृजेश पारे द्वारा ओजोन परत संरक्षण पर व्याख्यान दिया। छात्र उदयसिंह चौहान ने मॉन्ट्रियाल प्रोटोको को पावर पॉइंट द्वारा प्रस्तुत किया। ओजोन परत संरक्षण पर एक लघु फि़ल्म भी दिखाई गई। संचालन डॉ. पुष्पा जाटवा ने किया।

Advertisement

Related Articles