वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर वरिष्ठजनों का सम्मान

उज्जैन। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मूल आदिवासी क्षेत्र गोंड बस्ती वार्ड 33 हरसिद्धि में निवासरत गोंड समाज की मातृशक्ति एवं वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं 101 मोमबत्ती जलाकर सभी समाजजनों एवं कई संगठनों द्वारा रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का प्रारंभ रानी दुर्गावती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ मातृत्व शक्ति चंदा देवी, बबली देवी, कस्तूरी देवी एवं वरिष्ठ समाजसेवी किशोर गोंड का सम्मान किया गया एवं बच्चो को फल वितरण किए गए। समाज की महिलाओं द्वारा रानी दुर्गावती से प्रेरणा लेकर अपने अधिकारों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की शपथ ली गई। उक्त जानकारी योगेश साद द्वारा दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया
उज्जैन। वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में विगत दिवस वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस गुरु अखाड़ा व्यायामशाला के संरक्षक केशरसिंह चौधरी (दादू पहलवान) के मुख्य आतिथ्य में गौड़ बस्ती में मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक विजयेन्द्रसिंह आरोण्या के अनुसार इसके अंतर्गत रानी दुर्गावतीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पर्यावरण शुद्धिकरण हेतु जनजाति परिवारों द्वारा औषधियों से हवन कर पूजन किया गया एवं तत्पश्चात गौंडपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका चंदाबाई गौंड को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रानी दुर्गावती सम्मान से सम्मानित किया गया।