Advertisement

वेब सीरीज देखकर छाप लिए 30 लाख रुपये के नकली नोट

इंदौर पुलिस ने नकली नोट छापने वाली गैंग को पकड़ा है। तीस लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं। एक लाख 60 हजार के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए। गिरोह का सरगना राजेश बारबेड़े तीन वर्ष पुराना मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर स्वयं को मृत घोषित कर चुका है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वह अशोक चौहान के नाम से फर्जी कारोबार कर रहा था।एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, सुदामा नगर निवासी गौरव पूनम जैन की शिकायत पर आरोपित गणेश चौहान निवासी सुदामा नगर, विक्रम नरेश निवासी शिव सिटी, प्रेयश स्वामी निवासी पारसी मोहल्ला, राजेश बारबेड़े उर्फ अशोक चौहान निवासी सिलिकान सिटी और प्रवीण सिंह निवासी सिलिकान सिटी को गिरफ्तार किया।

आरोपितों से प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, नोट स्कैनर, केमिकल और उच्च गुणवत्ता वाले पेपर बरामद हुए हैं, जिससे 50 लाख रुपये छापे जा सकते हैं। आरोपितों से 500, 200 और 100 के एक लाख 60 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं।

Advertisement

Related Articles