वेब सीरीज Maharani 2 का Teaser रिलीज

By AV NEWS

हुमा कुरैशी एक बार फिर से महारानी बनकर लौट रही है. जी हां, वेब सीरीज महामारी 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस राजनीतिक ड्रामा में रानी भारती अपने पति के आमने-सामने दिखेंगी. हालांकि टीजर के साथ इसके रिलीज डेट के बारे में नहीं बताया गया.

हुमा के अलावा इसमें सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार, कनी कस्तूरी, अनुजा साठे नजर आएंगे. रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित इस सीरीज को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है.

इसका पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था और इस सीरीज को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. इसमें हुमा रानी भारती के रोल में दिखी और उनके पति का रोल सोहम शाह ने निभाया. बता दें कि सोनीलिव पर जल्द ही दूसरे सीज़न की स्ट्रीमिंग शुरू होगी.

Share This Article