शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय का जारी है ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा

उज्जैन। शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय का जीवन सुरक्षा क्लब पिछले एक माह से कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहा है। कोरोना संकट काल में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ वीके गुप्ता तथा डॉ जीवनसिंह सोलंकी के प्रयासों से जीवन रक्षक क्लब का गठन किया गया तथा महाविद्यालय परिवार तथा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हो चुके प्राध्यापकों ने लगभग एक लाख अस्सी हजार रूपये एकत्रित किये तथा इससे 20 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दस ऑक्सीफ्लो मीटर से ऑक्सीजन बैंक सेवा शुरु की। अब तक जीवन सुरक्षा क्लब माधव विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज के निर्देशन में कई कोरोना संक्रमित लोगों तक अपनी ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा उपलब्ध करा चुका है। डॉ. जीवन सिंह सोलंकी ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के अतिरिक्त विश्वविद्यालय परिवार तथा अन्य जरूरतमंदों को यह सेवा उपलब्ध करवाई गई है तथा इस कार्य में नगर की सोसाइटी फॉर ग्लोबल सायकिल का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles

close