श्रीराठौर तीर्थ हेतु संकल्प, समर्पण उत्सव छतरपुर में 19 जून को होगा

उज्जैन। श्री राठौर तीर्थ उज्जैन में बनाने के 19 जून को प्रात: 11 बजे छतरपुर में संकल्प समर्पण उत्सव आयोजित किया जाएगा। डॉ. आरएस राठौर द्वारा कार्यक्रम में श्री राठौर तीर्थ निर्माण के लिए एक लाख रुपये संकल्प दान राशि चेक उभरता राठौर समाज मिशन को भेंट करेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
प्रचार प्रमुख जितेंद्र राठौर ने बताया कि देश में राठौर समाज का पहला तीर्थ उज्जैन में बने, इसलिए एक लाख रुपये दान देनेवाले 101 फाउंडर मेंबर ने श्री राठौर तीर्थ बनाने का स्वप्रेरणा से संकल्प लिया है।
Advertisement