अधिकांश होटल्स के पास पार्किंग के इंतजाम नहीं…
रविवार को दो लाख से अधिक लोग पहुंचे, इंदौर रोड पर लंबा जाम लगा
उज्जैन।दीपावली के बाद से ही श्री महाकाल लोक देखने और श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कल रविवार का अवकाश होने से आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महाकाल लोक में लगाए गए वाटर कूलर्स में पानी ही खत्म हो गया। लोगों ने वाटर कूलर की ढक्कन उखाड़ दिए। वहीं नलों की टोटियां भी तोड़ दी। आज सुबह भी यही स्थिति थी कि यहां आने वालों को पानी ही नहीं मिल रहा था। यहां पर अव्यवस्था नजर आ रही हैं।
महाकाल लोक देखने के लिए प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। यहां पर पानी और वाशरूम के इंतजाम ही कम पडऩे लगे हैं। रविवार को तो संख्या बढ़कर दो लाख से अधिक हो गई और यहां पर किए गए इंतजाम भी कम पड़ गए। वाटर कूलर्स में कुछ ही देर में पानी खत्म हो गया। कुछ लोगों ने कूलर के ढक्कन ही तोड़ दिए तो कुछ ने टोटियां। आज सुबह भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा रहा था। यहां पर चार-पांच जगह पर वाटर कूलर्स लगाए गए हैं लेकिन भीड़ अधिक होने से कुछ ही देर में पानी खत्म हो जाता है। इसी तरह वाशरूम के इंतजाम भी नहीं होने से यहां आने वालों को परेशानी हो रही हैं।
पानी के लिए सुचारू व्यवस्था की जाएगी
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि वाटर कूलर में पानी बाहर से आ रहा है। अब नई टंकी लगवाई जा रही है जिससे इस तरह की समस्या नहीं आएगी। जो वाटर कूलर टूट गए है उनका संधारण करवाया जाएगा। यहां आने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इस तरह की व्यवस्था की जाएगी।
टै्रफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई….
इंदौर फोरलेन सहित मंदिर के आसपास क्षेत्र में भी वाहन घंटों फंसे रहे। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। मंदिर के आसपास ३०० से अधिक होटल और गेस्टहाउस हैं लेकिन इनमें ९० फीसदी के पास पार्किंग के इंतजाम नहीं है। शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा भी किया था लेकिन रविवार को इतनी अधिक भीड़ रही कि सारी व्यवस्था धरी रह गई। इंदौर की ओर से भी अवकाश के दिनों में बड़ी संख्या में लोग उज्जैन आ रहे हैं। रविवार को फोरलेन पर रिपेयरिंग के कारण पंथपिपलई और रामवासा तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा।