सब्जी के दामों में आया उछाल, आने वाले दिनों में गिरावट की उम्मीद…

ग्वारफली 80 तो गिलकी 60 रु. प्रति किलो

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।शहर में सब्जियों की कीमतों में एकाएक उछाल आया है। फसल खराब होने का असर भी उनकी कीमतों पर पड़ा है। शहर में सब्जियों के खेरची भाव में तेजी है इसी के चलते बुधवार को ग्वारफली 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

इसके अलावा गिलकी 60 रुपये किलो तक और करेला 50 रुपए किलो और गोभी प्रति नग 40 में मिल रहा है। ककड़ी 30 रुपये किलो तक बिक रही है।

advertisement

सब्जियों के रेट बढऩे के मामले में व्यापारी गुड्डू चौधरी ने बताया एक तो मौसम की मार और ऊपर से सीएनजी और डीजल की रेट लगातार बढ़ रहे हैं इससे दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है।

आमतौर पर नवरात्र के आसपास सब्जियों की खपत कम होने पर कीमतों में गिरावट देखी जाती है, लेकिन इस बार सब्जियों की कीमतों में तेजी बनी हुई है।

advertisement

 हालांकि, आढ़ती मान रहे हैं कि आसपास के क्षेत्रों से सब्जियों की आवक शुरू होने का असर जल्द ही कीमतों पर भी देखने को मिलेगा। लेकिन अभी करेला, गोभी, गिलकी और अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। उम्मीद है कि कुछ दिनों के बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

सब्जी खेरची भाव में

ग्वार फली 80-90

सूरजने की फली 85-90

भिंडी 30-40

करेला 35-40

मिर्च 40-50

गोभी (नग) 35-40

ककड़ी 25-30

धनिया 40-60

गिलकी 55-60

टमाटर 35-40

कद्दू 15-20

(बुधवार को खेरची बाजार सब्जियों की यह कीमत प्रति किलो थी, गुणवत्ता के आधार पर भावों में कुछ फर्क था। )

Related Articles

close