Advertisement

सरे राह ढिशूम-ढिशूम, तड़ातड़ थप्पड़ और मारपीट

यह कैसी आचार संहिता..! एक ही दिन में तीन घटनाओं ने उज्जैन पुलिस सिस्टम की खोली पोल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चुनाव की आचार संहिता मतलब पूरी तरह कानून-व्यवस्था का राज। इसका पालन केवल राजनीतिक दल या नेताओं को ही नहीं आम व्यक्ति को करना भी आवश्यक है। मंगलवार को व्यस्त बाजार में सरे राह तीन ऐसे दृश्य सामने आए, उसके बाद हर किसी के मन में सवाल था, यह कैसी आचार संहिता…? खास बात यह कि दोनों ही घटना के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए।

दृश्य-1 : मालीपुरा में एक ई-रिक्शा एमपी-13 जेड डी 3212 को आगे चल बगैर नंबर के ई-रिक्शा को टक्कर लग गई। ई-रिक्शा को महिला ड्राइव कर रही थी और उसने टक्कर लगने के बाद बीच रोड पर अपना ई-रिक्शा खड़ा किया और जाकर पीछे से टक्कर मारने वाले ई-रिक्शा चालक की कॉलर पकड़कर तड़ातड़ थप्पड़ बरसा दिए।

Advertisement

इस बीच महिला चालक मोबाइल से किसी से बात भी करती रही। यह बवाल 15 से 20 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान रोड पर जाम लग गया। महिला ई-रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा एमपी-13 जेडडी 3212 का अपने मोबाइल में फोटो लिया और पुलिस को शिकायत करने का बोलकर चल दी।

दृश्य-2:शहर के व्यस्त फ्रीगंज में दो युवकों के बीच 15 मिनट तक मारपीट होती रही। सैकड़ों लोगो की भीड़ तमाशा देखती रही। पुलिस के सामने भी मारपीट हुई। थाना माधव नगर क्षेत्र के टॉवर चौराहे पर हंगामा मचता रहा। विवाद में अधेड़ व्यक्ति युवक को पीटते हुए उसे चाकू मारने धमकी दे रहा था।

Advertisement

बीच-बचाव के लिए आए लोगों से अधेड़ का कहना था कि युवक दो दिन पहले चाकू मारकर भागा था। आज दिखा तो इसको पकड़ लिया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मैजिक चालक सोनू को शाहरुख नामक युवक ने कुछ दिनों पहले चाकू मार कर जख्मी कर दिया था। मंगलवार को टॉवर पर सोनू को शाहरुख मिल गया।

सोनू ने उसको पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीट दिया। किसी ने पुलिस को फोन भी कर दिया। सूचना पर डायल 100 आ तो गई,लेकिन पुलिस का जवान नहीं था। ड्राइवर ने तत्काल जवानों को फोन किया। एक जवान मौके पर आया उसके सामने भी सोनू उस युवक को पीटता रहा। बाद में दोनों को पुलिस माधव नगर थाने ले गई। मामला कोतवाली थाने से जुड़ा होने के कारण इसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।

दृश्य-3 : नानाखेड़ा थाने से कुछ ही दूरी पर दो पक्षों में मंगलवार शाम को जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे बस स्टैंड के आगे कुछ लोग खड़े थे। तभी कार से वहां अन्य लोग आए थे। दोनों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई।

Related Articles