मेकअप के लिए कई तरह के ऑप्शन हैं, सर्दी के मौसम में इसे करने से पहले एक बार जरूर सोच लेना चाहिए क्योंकि सर्दियों में ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादातर कम ही किया जाता है, लेकिन जानकारी न होने के कारण इसका इस्तेमाल कर लिया जाता है। इसके कई नुकसान आगे चलकर स्किन को उठाने पड़ते है। सर्दियों में फाइन लाइंस, टैनिंग, झुर्रियां, झाइयां जैसी कई समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। इसलिए मेकअप प्रोडक्ट का यूज कैसे करना है, इसकी जानकारी होनी बहुत जरूरी है।
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में हल्के मेकअप का यूज करना चाहिए। मेकअप करने से पहले चेहरे को डीप क्लीन करना जरूरी स्टेप होता है। इसके लिए किसी अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें और उसके बाद स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें। मेकअप में यह 2 जरूरी काम करता है। पहले, यह अधिक समान तक फाउंडेशन या कंसीलर लगाने के लिए त्वचा की सतह को चिकना करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में भी मदद कर सकता है। दूसरा, मेकअप के नीचे त्वचा को हाइड्रेट करने से त्वचा कम सुस्त दिखती है। मॉइस्चराइजर लगाने से आपकी स्किन सुस्त नहीं दिखती है और इससे मेकअप का बेस आपकी स्किन में अच्छी तरह से मिल जाता है और मेकअप लंबे समय तक बना रहता है।
प्राइमर का इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में मेकअप करने का दूसरा स्टेप चेहरे पर प्राइमर लगाना होता है।प्राइमर स्किन पोर्स को बंद करके मेकअप को ना सिर्फ स्मूथ टच देने में सहायक होता है बल्कि प्राइमर लगाकर आप मेकअप को फ्लॉलेस भी बना सकती हैं। प्राइमर के बिना मेकअप करने से त्वचा पर ब्रेकाउट्स होने लगते हैं। इसको सबसे पहले अपनी उंगलियों से फेस पर लगाएं और हाथों से थपथपाकर अच्छे से ब्लेंड करें। प्राइमर से स्किन इवन टोन नजर आती है। प्राइमर लगाने से पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। अगर आपकी स्किन डल है तो टिंटेड प्राइमर का इस्तेमाल करें।
फाउंडेशन का इस्तेमाल
मेकअप का एक हिस्सा फाउंडेशन का बेस होता है। सर्दियों के मौसम में हैवी फाउंडेशन नहीं यूज करना चाहिए। यदि आपके पास पहले से ही चेहरे का तेल है, तो आप इसकी कुछ बूंदें इसमें मिला सकती हैं। आर्गन ऑयल, जो एंटीऑक्सीडेंट और सुपर हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है, आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, जिनकी मदद से एक मुलायम फिनिश मिलती है। एसपीएफ गुण वाले फाउंडेशन सबसे अच्छे माने जाते हैं।
लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल
लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करके सर्दियों के मौसम में नेचुरल लुक लाया जा सकता हैं। इसकी मदद से आपके चेहरे पर अंदर से चमक लाने का काम करते हैं क्योंकि इन्हें त्वचा में मिलाकर नेचुरल दिखने वाली चमक दी जा सकती है। ड्यूई बेस बनाने के लिए आप इसे अपने फाउंडेशन या सीसी क्रीम के साथ भी मिला सकते हैं।