Advertisement

सलमान खान की फिल्म ‘Radhe’ ईद पर होगी रिलीज

देशभर में कोरोना के विकट हालातों के बावजूद सलमान खान ने बड़ा फैसला लिया है। ज्‍यादातर राज्‍यों में सिनेमाघर आंशिक तौर पर खुले हैं। इसके बावजूद सलमान खान ने बुधवार को ऐलान किया है कि मौजूदा हालातों में भी वो ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज से पीछे नहीं हटेंगे। ईद पर फिल्‍म की ईदी देने की प्रथा का निर्वहन किया जाएगा। फिल्‍म 13 मई को ईद पर सिनेमाघरों में तो रिलीज होगी ही, साथ ही साथ सेम तारीख पर ही फिल्‍म ‘पे-पर-व्‍यू’ प्रणाली के तहत जीप्‍लेक्‍स पर भी आएगी। ठीक उसी तरह जैसे अनन्‍या पांडे और ईशान खट्टर की ‘खाली पीली’ जीप्‍लेक्‍स पर आई थी। इसके तहत दर्शकों को एक सर्टेन अमाउंट देकर फिल्‍म देखने को मिली थी। यहां ‘राधे’ पर भी वही रूल अप्‍लाई होगा। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार (22 अप्रैल) को रिलीज किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जी स्‍टूडियोज के सीबीओ शारिक पटेल ने कहा, “कोरोना महामारी ने हम सभी को इनोवेटिव बनने का मौका दिया है। हम इसे जीप्‍लेक्‍स पर रिलीज कर रहे हैं। हम साथ ही 40 ओवरसीज मार्केट में जहां-जहां सिनेमाघर खुले हैं, वहां भी इसे रिलीज कर रहे हैं। अगर हम इसे थि‍एटरों में रिलीज नहीं करते तो यह सलमान के फैंस के साथ धोखा होता। हम साथ ही सबकी सुरक्षा का भी ख्‍याल रखना चाहते हैं। ऐसे में इसे हम जीप्‍लेक्‍स पर भी रिलीज कर रहे हैं। ताकि लोग घरों पर भी इसका आनंद उठा सकें।”

Advertisement

Related Articles