टूटी फर्शी देखकर कहा… इनकी शीघ्र मरम्मत करवाओ, सफाई भी ठीक होनी चाहिए
उज्जैन।सावन माह में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की पहली सवारी सोमवार को निकलेगी। इसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर से लेकर रामघाट तक नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने अफसरों के साथ मार्ग व घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सुबह आयुक्त सिंघल ने शिप्रा नदी के सवारी पूजन स्थल का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था ठीक से कराने के निर्देश दिये इसके बाद वह अपनी टीम के साथ राणोजी की छतरी पर पहुंचे। यहां टूटी फर्शियां देकर उन्होंने निर्देश दिये कि फर्शियों के साथ पूरे सवारी मार्ग की रिपेयरिंग का काम शीघ्र पूरा कर लिया जाये ताकि सवारी के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते महाकालेश्वर मंदिर से सवारी शुरू होकर हरसिद्धी मंदिर से होते हुुए सिद्धआश्रम के सामने से सवारी रामघाट पहुंचेगी और लौटते में रामानुजकोट के सामने से हरसिद्धी की पाल, हरसिद्धी मंदिर के सामने से पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। आयुक्त सिंघल द्वारा पूरे सवारी मार्ग का निरीक्षण किया गया।