Advertisement

सवारी से पहले व्यवस्थाएं देखने पहुंचे आयुक्त, गंदगी देख नाराज

टूटी फर्शी देखकर कहा… इनकी शीघ्र मरम्मत करवाओ, सफाई भी ठीक होनी चाहिए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।सावन माह में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की पहली सवारी सोमवार को निकलेगी। इसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर से लेकर रामघाट तक नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने अफसरों के साथ मार्ग व घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

सुबह आयुक्त सिंघल ने शिप्रा नदी के सवारी पूजन स्थल का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था ठीक से कराने के निर्देश दिये इसके बाद वह अपनी टीम के साथ राणोजी की छतरी पर पहुंचे। यहां टूटी फर्शियां देकर उन्होंने निर्देश दिये कि फर्शियों के साथ पूरे सवारी मार्ग की रिपेयरिंग का काम शीघ्र पूरा कर लिया जाये ताकि सवारी के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Advertisement

इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते महाकालेश्वर मंदिर से सवारी शुरू होकर हरसिद्धी मंदिर से होते हुुए सिद्धआश्रम के सामने से सवारी रामघाट पहुंचेगी और लौटते में रामानुजकोट के सामने से हरसिद्धी की पाल, हरसिद्धी मंदिर के सामने से पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। आयुक्त सिंघल द्वारा पूरे सवारी मार्ग का निरीक्षण किया गया।

Advertisement

Related Articles