सांची दुग्ध संघ के लोडिंग वाहन ने ली बच्चे सहित तीन की जान

सांची दुग्ध संघ के लोडिंग वाहन ने ली बच्चे सहित तीन की जान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

दो की मौके पर मौत, तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा, वाहन जब्त

उज्जैन।तेज रफ्तार और अनियंत्रित सांची दुग्ध संघ के लोडिंग वाहन ने मक्सीरोड़ स्थित कोल्ड स्टोर के सामने दो वाहन सवारों को अपनी चपेट में लेकर बच्चे सहित तीन की जान ले ली। दुर्घटना के बाद उक्त वाहन पलटी खा गया। ड्रायवर मौके से भाग निकला। पंवासा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शवों का पीएम कराया।

advertisement

यशवंत पिता हरिसिंह 18 वर्ष निवासी रलायता भोजा शनिवार दोपहर अपने भांजे विवेक पिता लालसिंह 4वर्ष निवासी नागझिरी को मौसी के घर खुसलाखेड़ी ताजपुर छोडऩे के लिये बाइक से मक्सीरोड़ स्थित कोल्ड स्टोर के सामने से जा रहा था तभी सामने से आ रहे सांची दुग्ध संघ के लोडिंग वाहन ने यशवंत की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

advertisement

उक्त लोडिंग वाहन ने इसके बाद यशवंत के पीछे आ रही दूसरी बाइक में भी जोरदार टक्कर मारी जिसमें रेखा पति महेश वर्मा 40 वर्ष निवासी पंवासा की मृत्यु हो गई।

वहीं विवेक की भी मृत्यु हो गई। गंभीर घायल यशवंत और रेखा के पति महेश वर्मा को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां यशवंत की रात में मृत्यु हो गई, जबकि महेश वर्मा को मामूली चोंट लगने पर प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पंवासा ने पुलिस ने रेखा वर्मा और विवेक का पीएम कराने के बाद कल ही शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये थे जबकि यशवंत की रात में मृत्यु होने पर उसके शव का सुबह पीएम कराया गया।

नागदा खाचरौद रोड पर हादसा…..कार और कन्टेनर की आपस मे भिड़ंत

नागदा।नागदा-खाचरौद रोड पर उमरिया गांव के पास शनिवार रात कंटेनर और कार की भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जनसेवा अस्पताल भेजा।

कार क्रमांक एमपी 43 सीबी 3332 में सवार रतलाम निवासी रामचंद्र (52) पिता कन्हैयालाल और उसका पुत्र रवि नागदा में निजी कार्यक्रम में आए थे। लौटते समय नागदा-खाचरौद पर शनिवार रात 8 बजे उमरिया गांव के समीप सामने से आ रहे कंटेनर से कार की टक्कर हो गई। कंटेनर कार के ऊपर पलटी खा गया, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कंटेनर में फ्लोरिंग की खाली बॉटले भरी थी। हादसे के बाद पिता-पुत्र कार में फंस गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

सूचना के बाद बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। तीन क्रेन की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रामचंद्र को कार से बाहर निकाला। रवि को मामूली चोट आई है। रामचंद्र को पैर पर अधिक चोट आने के कारण और गंभीर घायल होने पर जनसेवा में भर्ती किया गया है। सूचना पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन घटना स्थल पर पहुंच कार घायलों को जनसेवा पहुंचाया और घायलों के परिवारों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

Related Articles

close