सांसद अनिल फिरोजिया थाने पहुंचे, चालान कटवाया

बिना हेलमेट के बाइक पर मंत्री यादव के साथ पहुंचे थे चिमनगंज मंडी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सुबह बाइक पर सवार होकर चिमनगंज मंडी पहुंचे थे। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने हेलमेट लगाने के नियम का पालन नहीं किया। गलती का आभास हुआ तो दोनों नेता स्वयं ही यातायात थाने पहुंचे और चालान कटवा लिया। अनलॉक प्रक्रिया के तहत आज से चिमनगंज मंडी में कामकाज शुरू हुआ। इस दौरान मंडी आये किसानों व व्यापारियों को कोरोना नियमों का पालन करने की समझाइश देने सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मोटर सायकल पर सवार होकर चिमनगंज मंडी पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना था। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर मीडियाकर्मियों से संवाद के दौरान उन्हें अपनी गलती का आभास हुआ। इसके बाद दोनों नेता थाने पहुंचे और सांसद फिरोजिया ने २५० का चालान कटवाया।