सावधान…पार्किंग में वाहन नहीं हैं सुरक्षित
रात 10.30 बजे डॉक्टर की कार से बैग चुरा ले गये चोर
तीन दिन पहले हुई थी कर्कराज पार्किंग से बोलेरो वाहन चोरी…
उज्जैन। लोग पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद बेफिक्र हो जाते हैं। उन्हें लगता है पार्किंग वाहन के लिये सबसे सुरक्षित जगह है, लेकिन चोर अब पार्किंग में खड़े वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं।
थम्ब लगाकर लौटी और बैग गायब
डॉ. आरूशी पिता राजेश कुमार माहेश्वरी 29 वर्ष निवासी विनायक ग्रीन सिटी आरडी गार्डी अस्पताल में जूनियर रेजीडेंट हैं। 5 अगस्त की रात डॉ. आरूशी अपनी कार यूपी 94 के 9909 से अस्पताल पहुंची।
पार्किंग में कार खड़ी कर बायोमैट्रिक थम्ब लगाने गईं तभी अज्ञात बदमाश ने कार का गेट खोला और उसमें रखा काले रंग का बैग चोरी कर लिया जिसमें आधार, पेन, क्रेडिट कार्ड सहित नगदी रुपए और बैंक के ओरिजनल डाक्यूमेंट रखे थे। डॉ. आरूशी ने चिमनगंज थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बोलेरो का नहीं मिला सुराग
तीन दिन पहले महाकाल दर्शन करने आये लोगों ने कर्कराज पार्किंग में बोलेरो वाहन खड़ा किया था जहां से अज्ञात बदमाश वाहन चोरी कर ले गया। मामले में महाकाल पुलिस को अब तक चोरी गये वाहन का सुराग हाथ नहीं लगा है।