साहित्यकारों का सम्मान

उज्जैन। साहित्यकार डॉ. देवेन्द्र जोशी की पुस्तक ‘त्योहार भारत के’ का लोकार्पण समरोहपूर्वक किया गया। समरोह में अतिथि साहित्यकार प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित लखनऊ, प्रो. पी.के. सिंह केरल, विक्रम विवि के कुलपति प्रो. एके पांडे, डॉ शैलेंद्रकुमार शर्मा, डॉ. शिव चौरसिया, शशिमोहन श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अध्यक्षता प्रो. हरिमोहन बुधौलिया ने की। विशेष अतिथि श्यामदास महाराज, देवकरण शर्मा और डॉ. श्रीकृष्ण जोशी थे। इस अवसर पर प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित, प्रो. पी.के. सिंह का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

इनके अलावा डॉ. शिव चौरसिया, प्रतीक सोनवलकर और रंगकर्मी विशाल कलंबकार को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। अतिथि स्वागत डॉ. देवेंद्र जोशी, डॉ. हरीशकुमार सिंह, प्रफुल्ल शुक्ल, अनिल पांचाल आदि ने किया।

advertisement

Related Articles

close