सिंहस्थ की दिव्यता को उकेरेंगे चित्रकार

अक्षरविश्व के 19वें रंग-संग ड्रॉइंग एंड पेंटिंग कॉम्पिटिशन में कल कलाकार भरेंगे कल्पना के रंग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सम्राट विक्रमादित्य विवि में सजेगी रंगों की महफिल

उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर में रविवार को चित्रकारों की महफिल सजेगी। मौका होगा अक्षरविश्व के रंग-संग ड्रॅाइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन का। नर्सरी से 12वीं क्लास के हजारों स्टूडेंट अलौकिक सिंहस्थ थीम पर कल्पना को रंगों के जरिये कैनवास पर उकेरेंगे।
सुबह 9.30 बजे से चार वर्ग में होने वाले कॉम्पिटिशन में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। पार्टिसिपेंट को ड्राइंग शीट अक्षरविश्व की तरफ से दी जाएगी। 30 मिनट के समय में वे ‘अलौकिक सिंहस्थ; सब्जेक्ट पर ड्राइंग एवं पेंटिंग बना सकेंगे। चार वर्ग में होने वाले कॉम्पिटिशन में फस्र्ट, सेकेंड, थर्ड के साथ 15 कंसोलेशन प्राइज दिए जाएंगे। प्रत्येक पार्टिसिपेंट को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
सेल्फी कॉर्नर भी….
पार्टिसिपेंट अपनी पेंटिंग के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। इसके लिए कार्नर भी बनाया गया है।
क्या है अलौकिक सिंहस्थ थीम…
2028 में सिंहस्थ मेला लगेगा। पार्टिसिपेंट डेवलपमेंट कार्य जैसे, ब्रिज, फ्लाईओवर, मंदिर, घाट निर्माण, मेडीसिटी, आईटी हब, इंडस्ट्रियल एरिया, सिक्सलेन-फोरलेन जैसे प्रोजेक्ट से जुड़े चित्र बना सकते हैं। वे साधु-संतों की ध्यान मुद्रा, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की दिव्यता, साधु-संतों की पेशवाई, शिप्रा में स्नान करते साधु-संत और श्रद्धालु, दीपों से सजे घाट को प्रदर्शित कर सकते हैं। बस इनमें दिव्यता, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना दिखनी जरूरी है।
ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होगा
कॉम्पिटिशन में शामिल होने के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होगा। कॉम्पिटिशन सभी स्कूली स्टूडेंट्स के लिए ओपन रहेगा।










