सुबह पत्नी विवाद के बाद घर के बाहर बैठी, पति ने फांसी लगाई

By AV NEWS

उज्जैन।सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पत्नी घर के बाहर जाकर बैठ गई तभी पति ने दूसरी मंजिल स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

राजेश पिता गोपाल 33 वर्ष निवासी गांधी नगर नागझिरी मजदूरी करता था। सुबह उसका पत्नी चंदा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद चंदा घर के बाहर आकर बैठ गई तभी राजेश ने दूसरी मंजिल स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने बताया कि भाई राजा ने उसे फंदे पर लटके देखा और उतारकर जिला अस्पताल लाये जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।

नशा मुक्ति केन्द्र में युवक की मौत, 50 दिनों से शराब छोडऩे का उपचार करा रहा था

उज्जैन। गायत्री नगर स्थित नशा मुक्ति केन्द्र में शराब छोडऩे का उपचार करा रहे रतलाम के युवक की मृत्यु हो गई। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

अपूर्व राठौर पिता गजरात सिंह 41 वर्ष निवासी रतलाम की गायत्री नगर स्थित परिवर्तन नशा मुक्ति केन्द्र में मृत्यु हो गई। उसके भाई दिव्यराज ने बताया कि ब्रेन हेमरेज होने के बाद शराब की लत छुड़वाने के लिये 50 दिन पहले नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया था जहां से शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि अपूर्व की मृत्यु हो गई है।

Share This Article