स्कूल के लिए निकली लापता स्टूडेंट देवास में मिली

By AV NEWS

परिजनों को रात में सोता छोड़कर चली गई दो युवतियां….

उज्जैन।पेपर बिगडऩे पर डांट के भय से एक छात्रा घर से स्कूल के लिए तो निकली लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। पुलिस प्रकरण दर्ज होने के बाद देवास अज्ञात व्यक्ति की सूचना के आधार पर छात्रा को पुलिस घर लेकर आई है। इधर दो अलग-अलग स्थानों से युवतियां अपने परिजनों को बताए बगैर घर से चली गई है।

देवास रोड कायथा थाने के पास रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा एक निजी स्कूल में 12वीं में पढ़ती है। सोमवार को वह अपनी सहेली के साथ स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं गई और न ही घर पहुंची। परिजनों ने तलाश करने के बाद उसके अपहरण की रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई।

देर रात छात्रा के पिता के पास देवास टेकरी से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि आपकी बेटी यहां बैठी है। छात्रा के पिता पुलिस के साथ देवास टेकरी पहुंचे। छात्रा से पूछताछ की तो उसने परिजनों को बताया कि पेपर बिगडऩे के कारण देवास आ गई थी।

इसी प्रकार मंछामन कालोनी में रहने वाली युवती घर पर बिना बताये कहीं चली गई। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती बैग में कपड़े लेकर गई है।

नीलगंगा पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है। इधर मंगल कालोनी में रहने वाली युवती रात 12.30 बजे घर से लापता हो गई। उसके पिता ने चिमनगंज पुलिस को बताया कि घर पर परिचित नीरज बरगुंडा निवासी गुजरात आया था। खाने के बाद घर में सभी सो रहे थे। देर रात नींद खुली तो बेटी और नीरज दोनों नहीं दिखे। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की है।

Share This Article