उज्जैन। खंडेलवाल युवा परिवार द्वारा समाज स्वास्थ्य जागरूकता की भावना से नियमित किए जा सकने वाले योग का प्रशिक्षण, योग ट्रेनर पंकज शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। अतिथि खंडेलवाल वैश्य पंचायत संरक्षक सुभाष गुप्ता, प्रधानमंत्री अनिल सामरिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र झालानी, गुलशन नाटानी, रितेश सोखियां, देवेन्द्र जंघिनिया, सिद्धेश्वर दास, अनिल गुप्ता एवं अशोक माचीवाल थे।
खंडेलवाल समाज उज्जैन के 13 डॉक्टर एवं 12 चार्टर्ड एकाउंटेंट का सम्मान किया गया। खंडेलवाल महिला मंडल, प्रगति मंडल, लेडिज विंग, क्रिएटिव ग्रुप, बीसी ग्रुप एवं आनंद परिषद् की भी इस आयोजन में सहभागिता रही। अर्पित गुप्ता, शिवम सामरिया, आकाश झालानी, रतनदीप खंडेलवाल, लेखांश झालानी, रितेश नाटानी, सुमित सामरिया, शुभम सामरिया, शुभम झालानी, अधिश मेहरवाल उपस्थित थे।