Advertisement

हाटकेश्वर डिजायर में लाखों की चोरी

मुंह पर कपड़ा बांधकर और हाथों में हथियार लेकर पहुंचे पांच बदमाशों ने की वारदात…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नीलगंगा थाना क्षेत्र की हाटकेश्वर डिजायर कालोनी के सूने मकान के ताले तोड़कर हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये। पड़ोसी की सूचना पर मकान मालिक गांव से लौटे और पुलिस को सूचना दी।

संतोष सिंह पंवार पिता धुलसिंह पंवार 55 वर्ष निवासी ग्राम कदवाली थाना घट्टिया हालमुकाम हाटकेश्वर डिजायर कालोनी ने बताया कि 17 दिसंबर को वह पत्नी के साथ घर का ताला लगाकर कदवाली गये थे। दूसरे दिन सुबह पड़ोस में रहने वाले राठौर ने फोन पर दरवाजे के ताले टूटे होने की सूचना दी।

Advertisement

संतोष सिंह ने बताया कि उनका एक बेटा भोपाल गया था जबकि दूसरा बेटा एसएफ में है। ताले टूटे होने की सूचना मिलने पर कदवाली से घर लौटे तो देखा बदमाशों ने 4-5 ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने लॉकर में रखे 3 लाख रुपयों के अलावा करीब 4-5 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर भी चोरी कर लिये।

रात 1.30 से 2 बजे के बीच हुई चोरी

Advertisement

संतोष सिंह पंवार ने बताया कि चोरी की सूचना नीलगंगा पुलिस को दी। डॉग स्कवॉड के साथ पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की वहीं सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो उसमें 5 हथियारबंद बदमाश दिखाई दिये जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। वारदात रात 1.30 बजे से 2 बजे के बीच हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

रूनिजा में किया एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रूनिजा रेलवे स्टेशन के सामने इंडिया 1 कंपनी का एटीएम तोड़कर बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। आसपास के लोग यहां पहुंचे तो बदमाश भाग गये। भाटपचलाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि रूनिजा रेलवे स्टेशन के सामने इंडिया 1 कंपनी का एटीएम लगा है।

18 दिसंबर की रात करीब 2.30 बजे 2-3 अज्ञात बदमाश एटीएम तोडकर चोरी का प्रयास कर रहे थे। आसपास के लोग नींद से जागकर यहां पहुंचे तो बदमाश भाग गये। एटीएम की फ्रेंचाइसी लेने वाले धर्मेन्द्र पिता पारसमल जैन निवासी श्रीकृष्णा कॉलोनी उन्हेल ने थाने पहुंचकर चोरी के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Related Articles