उज्जैन। जय श्री राम के जयकारों के साथ बजरंग दल ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे के नेतृत्व में बजरंगियों ने कहा कि देशभर में पनप रही जिहादी घटनाओं, कट्टरता एवं हिंसा के विरोध में यह ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
बजरंग दल मांग करता है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और जो भी इन असामाजिक कार्यों में दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं सोशल मीडिया पर जिहादियों द्वारा हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के संबंध में अनर्गल पोस्ट लगातार की जा रही है,
शिकायत होने पर मामूली धाराओं में जिम्मेदारों द्वारा सामान्य कार्रवाई की जा रही है। इस पर भी जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन, महेश तिवारी, मनीष रावल, महेश कुमावत, जसवंतसिंह, पिंटू कौशल, महेंद्रसिंह डोडिया आदि उपस्थित रहे।