Advertisement

हैप्पी लाइफ… शादी को खुशहाल बनाने के टिप्स

इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जो दो लोगों को आपस में जोड़े रखता है। प्यार और नोकझोंक से शुरू हुआ यह रिश्ता यूं ही जीवन भर चलता रहता है। हालांकि, हर रिश्ते की तरह इस बंधन में भी परेशानियां लगी रहती हैं, लेकिन जो कपल्स सूझबूझ के साथ अपने रिश्ते को निभाते हैं, उनके बीच नाराजगी ज्यादा दिन टिक नहीं पाती। हां, यह भी सच है कि हैप्पी मैरिड लाइफ को सैड मैरिड लाइफ बनने में देर नहीं लगती।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एक-दूसरे की तकलीफों को समझें
एक खुशहाल शादीशुदा रिश्ता वही है, जहां पति-पत्नी अपनी खुशियों के साथ-साथ एक-दूसरे के गम को बांटना भी जानते हों। आपको पता होना चाहिए कि आपका पार्टनर किन हालातों से गुजर रहा है। भले ही आप उनकी समस्याओं का समाधान न निकाल पाएं। लेकिन उनकी परेशानी में आपका मोरल सपोर्ट भी उन्हें काफी हिम्मत दे सकता है।
वहीं अगर आप एक-दूसरे के एक्शन और बिहेवियर को अच्छी तरह समझते हैं, तो इससे हर सिचुएशन में न केवल दोनों की आपसी अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी बल्कि आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

रिश्ते में हो पर्सनल स्पेस

Advertisement

अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली कभी भी अपना रास्ता न भूले, तो एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस का ख्याल रखें। शादी चाहे लव हो या फिर अरेंज, जब दो लोग इस रिश्ते से जुड़ते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे के साथ बहुत सारे एडजस्टमेंट्स करके चलना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने साथी को लेकर कंट्रोलिंग हो जाएंगे, तो वह आपसे दूरी बनाने लगेंगे। दरअसल, आपको हर वक्त अपने जीवन साथी से चिपके रहने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने से आपके पार्टनर को आपसे खीज भी हो सकती है, जिसकी वजह से आपका रिश्ता कमजोर पड़ सकता है।

एक-दूसरे पर हो भरोसा

Advertisement

किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि शादी बिना भरोसे के नहीं चल सकती। किसी भी हैप्पी मैरिज लाइफ के लिए कपल्स के बीच ट्रस्ट होना सबसे जरूरी फैक्टर है। यूं तो हर रिश्ते की समस्याएं अलग-अलग होती है। कपल्स के बीच भी उतार-चढ़ाव रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक-दूसरे पर भरोसा नहीं खोना चाहिए। ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में भरोसा खो देंगे, तो आपको केवल अपने साथी में खामियां ही खामियां नजर आएंगी, जिसका नतीजा आपका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा।

एक-दूसरे की पसंद नापसंद का ध्यान रखें

पति-पत्नी को एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का पता होना चाहिए। पार्टनर के खाने-पीने से लेकर उनके कपड़े पहनने तक वगैरह-वगैरह इसमें सब कुछ शामिल होना चाहिए। ऐसा करने से आप न केवल एक-दूसरे को ज्यादा जान पाएंगे बल्कि इसका असर आपकी शादीशुदा जिंदगी में भी जरूर देखने को मिलेगा। दरअसल, हर किसी की सोच और लाइफस्टाइल बहुत अलग होती है। ऐसे में अपने रिश्ते को दूसरों से कंपेयर के बजाए उसे बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप पूरी तरह अपने साथी पर ध्यान देंगे, तो आपके रिश्ते में कभी भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

Related Articles