Advertisement

1 करोड 10 लाख का सोना गबन में दंपत्ति और बेटी गिरफ्तार

आरोपी बोला…जब 2 करोड़ रुपए के मकान का एग्रीमेंट कराया तो रिपोर्ट क्यों लिखाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। तीन माह पहले लखेरवाड़ी के ज्वेलर्स का बेटा पटनी बाजार के सोना चांदी व्यापारियों से 1 करोड़ 10 लाख का सोना लेकर लापता हो गया था। व्यापारियों ने महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के बाद पुलिस ने ज्वेलर्स के परिवार पर केस दर्ज कर पत्नी व बेटी को जेल भेज दिया और ज्वेलर्स की रिमाण्ड पूरी होने पर आज जेल भेजेंगे।

पुलिस ने बताया कि राजेश पटनी पिता विजय पटनी निवासी पटनी बाजार ने कुशल कोठारी पिता बंशीलाल निवासी सेठी नगर, उसकी पत्नी विनीता, बेटे रवि और बेटी सोनम के खिलाफ 1 करोड़ 10 लाख का सोना ठगने, अमानत में खयानत का शिकायती आवेदन दिया था जिसकी जांच के बाद चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कुशल कोठारी, विनीता कोठारी और सोनम कोठारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से विनीता और सोनम को जेल भेज दिया गया जबकि कुशल कोठारी को एक दिन की रिमाण्ड पर लिया था। आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजेंगे, जबकि रवि कोठारी तीन माह 6 दिन से फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement

मकान की रजिस्ट्री कराना बाकि था

कुशल कोठारी ने बताया कि राजेश पाटनी ने मेरे सेठी नगर स्थित दो करोडृ रुपये मूल्य के मकान का एग्रीमेंट कराया था। दोनों के बीच समझौता हुआ था कि मकान बेचकर 1 करोड़ 10 लाख रुपये राजेश पाटनी लेगा और बाकि रकम लौटा देगा उसके बावजूद भी राजेश पटनी ने थाने में केस दर्ज करा दिया।

Advertisement

एक बेटा दुबई में

कुशल कोठारी के दो बेटे हैं। रवि कोठारी 3 माह से लापता है। उसकी गुमशुदगी खाराकुआं थाने में दर्ज है जबकि एक बेटा दुबई में रहता है। कुशल कोठारी का कहना है कि पुलिस ने बेटे की गुमशुदगी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Related Articles