10 दिन से लापता युवक की लाश मिली

10 दिन से लापता युवक की लाश ग्राम राघवी में कुंए के पास बोरे में बंद मिली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

चिमनगंज मंडी थाने में 9 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन 10 दिन से लापता युवक की लाश मंगलवार शाम ग्राम राघवी में कुंए के पास बोरे में बंद मिली। परिजनों ने लेनदेन के विवाद को लेकर दो लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की है। 9 अगस्त को चिमनगंज मंडी थाने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव बरामद कर बुधवार को पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

advertisement

पुलिस ने बताया नरेंद्र पिता मुरली सौंधिया की गुमशुदगी चिमनगंज मंडी थाने में 9को दर्ज की गई थी। वह 7 अगस्त को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अपने पिता मुरली के इलाज के लिए आया था। यहां पिता को भर्ती कर वह पैसों के इंतजाम को लेकर शाम 5.30 बजे निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया। दो दिन तलाश के बाद परिजन ने चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

15 अगस्त को शाम के समय ग्राम राघवी स्थित खेत में कुंए के पास एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली । एसआई अलावा ने बताया कि जांच करने पर उसके पास मिले परिचय पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों संदिग्ध आरोपी सुनील और बलराम को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

advertisement

लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था

मृतक नरेंद्र के भाई महिपाल सिंह पंवार ने बताया कि डेढ़ लाख रुपए के लेनदेन को लेकर नरेंद्र का विवाद सुनील और बलराम नामक युवक के साथ चल रहा था। जब पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया तो वह पैसों के इंतजाम के लिए संभवत: इन्हीं लोगों के पास गया था। इसी बात को लेकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव करीब ४ दिन पुराना है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।

Related Articles

close