108MP कैमरा क्वालिटी के साथ जबदस्त प्रोसेसर लेकर मार्केट में Launch हुआ Infinix GT 10 pro Smartphone

By Nilu Dada

Infinix GT 10 pro Smartphone स्पेसिफिकेशन

108MP कैमरा क्वालिटी के साथ जबदस्त प्रोसेसर लेकर मार्केट में Launch हुआ Infinix GT 10 pro Smartphone Infinix GT 10 pro Smartphone में आपको 6.67 inch का Full HD+ AMOLED Display दिया जायेगा।जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 Full HD+ Pixels रेज़लुशन के साथ आएगा।साथ ही 10 pro स्मार्टफोन का प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपसे जानकारी देंगे।साथ ही ये स्मार्टफोन में आपको एनरोइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के दौरान संचालित किया जायेगा

Infinix GT 10 pro Smartphone अमेजिंग कैमरा क्वालिटी

Infinix GT 10 pro Smartphone के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone में पीछे की और तीन कैमरे दिए जायेगे।जिसमे आपको 108 Megapixels का सुपर नाईट पोट्रेट कैमरा दिया जायेगा।जो LED फ़्लैश लाइट के साथ आएगा।साथ ही आपको ये phone में 2 Megapixels का मैक्रो कैमरा और 2 Megapixels का डिफ्ट कैमरा दिया जायेगा।

Also read :-22kmpl के शानदार माइलेज और 8 seater के साथ मार्केट में कम कीमत में Launch हुई Mahindra Marazzo कार

108MP कैमरा क्वालिटी के साथ जबदस्त प्रोसेसर लेकर मार्केट में Launch हुआ Infinix GT 10 pro Smartphone

Infinix GT 10 pro Smartphone बैटरी

Infinix स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी है और साथ में 45W फास्ट चार्जिंग भी है। यह कंपनी के बायपास चार्जिंग मोड को सपोर्ट करता है। जिसके कारण गेमिंग मोड में फोन हीटिंग को 7 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक, GPS, USB Type-C, ब्लूटूथ आदि दिया गया है।

Infinix GT 10 pro Smartphone कीमत

इस फोन को जहां पहले 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 20,999 रुपये हो गई है। इसकी कीमत को 1,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसे साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *