Advertisement

10th के स्टूडेंट को मारे चाकू

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना इलाके में 10 के स्टूडेंट को चाकू मारने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर के खड़े छात्र और उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घायल छात्र को उपचार के लिये यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामला रेवेन्यू नगर का है। यहां रहने वाले स्टूडेंट मयंक पुत्र नरेश वर्मा पर इलाके में ही रहने वाले मनी नाम लड़के ने चाकू से कई वार किये। बताया जाता है कि आरोपी नशे में थे। उन्होंने बाइक खड़ी की इसके बाद अचानक से मयंक को मारना शुरू कर दिया।

दो और हुए घायल

Advertisement

परिवार के लोगों बताया कि रात में मयंक और उसके दोस्त बाहर थे। तभी आरोपी मनी और उसके साथी आए और अपशब्द कहने लगे। इसके बाद आरोपियों ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ तीन वार मयंक पर कर दिए। वहीं उसे बचाने आए दो अन्यू स्टूडेंट हेमराज और आयुष पर भी चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ देर रात केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement

Related Articles