Advertisement

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ली जाएगी

नकल रोकने माशिमं की नई पहल, 200 परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे कैमरे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी। इस बार नकल रोकने के लिए मंडल नई पहल करने जा रहा है — पहली बार बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएगी।

माशिमं ने इसके लिए चुने हुए 200 परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। अब तक उन स्कूलों को प्राथमिकता दी जाती थी, जहां पहले से कैमरे मौजूद हों, लेकिन ऐसे स्कूलों की संख्या बहुत कम है। इसलिए मंडल स्वयं कैमरे किराए पर लगवाएगा। परीक्षा पूरी होने के बाद इन्हें हटा लिया जाएगा। जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे यह तय होगा कि 200 केंद्रों पर कैमरे लगाने में कितना खर्च आएगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। जिन स्कूलों में कैमरे चालू हालत में नहीं होंगे, उन्हें भी सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

Advertisement

मुख्यालय में कंट्रोल रूम तैयार होगा
भोपाल स्थित माशिमं मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां सभी केंद्रों के कैमरों की लाइव फुटेज देखी जा सकेगी। अधिकारी रियल टाइम में प्रत्येक परीक्षा कक्ष की निगरानी कर सकेंगे। यह व्यवस्था इस वर्ष प्रायोगिक रूप से लागू की जाएगी, और सफल रही तो अगले साल से सभी परीक्षा केंद्र इस दायरे में आएंगे। प्रदेश में हर साल करीब चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं, जहां लगभग 18 लाख विद्यार्थी परीक्षा देते हैं। इस बीच परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माशिमं ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि उन स्कूलों को प्राथमिकता दी जाए, जहां शौचालय, फर्नीचर, बिजली, पानी, कंप्यूटर और प्रिंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों।

Advertisement

Related Articles