12th Student की स्कूल में तबियत बिगड़ी, अस्पताल में मौत

By AV NEWS

12 वीं की छात्रा की स्कूल में तबियत बिगड़ी, अस्पताल में मौत

उज्जैन। दशहरा मैदान हायर सेकंडरी स्कूल में पढऩे वाली 12 वीं की छात्रा की स्कूल में तबियत बिगड़ी। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

लक्ष्मी पिता अर्जुन सिंह पंवार 16 वर्ष निवासी कल्याणपुरा 12 वीं की छात्रा थी और दशहरा मैदान स्कूल में पढती थी। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी गुरूवार को स्कूल गई थी।

वहीं पर उसे उल्टियां होने लगी। स्कूल वालों ने फोन पर सूचना दी तो लक्ष्मी को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को तबियत में सुधार हुआ तो घर ले गये लेकिन देर रात फिर उसकी तबियत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल प्रबंधन ने अज्ञात जहर खाने से लक्ष्मी की मृत्यु की आशंका जताई है। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मृत्यु के कारण का पता चलेगा।

Share This Article