14 ट्रेन निरस्त और 12 डायवर्ट रूट से चलेगी…

By AV NEWS

उत्तर रेलवे के वाराणसी में ब्लॉक, रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ां प्रभावित

14 ट्रेन निरस्त और 12 डायवर्ट रूट से चलेगी…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उत्तर रेलवे के वाराणसी में ब्लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली कई गाडिय़ां निरस्त, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। 14 ट्रेन को निरस्त किया जाएगा। वहीं १२ डायवर्ट रूट से चलेंगी।

रेलवे द्वारा जारी सूचना में कहा है कि यात्रा के दौरान असुविधा से बचने के लिए इन ट्रेनों की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें। 04 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच इन विभिन्न ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने जा रहा है।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

15, 22 एवं 29 सितंबर और 6 एवं 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस

11, 18 एवं 25 सितंबर और 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस

23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस

20 एवं 27 सितंबर और 4 एवं 11 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस

24 सितंबर एवं 1 और 8 अक्टूबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस

26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस

20 एवं 27 सितंबर और 4 एवं 11 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस

22 एवं 29 सितंबर और 6 एवं 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस

19 एवं 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल

22 एवं 29 सितंबर और 6 एवं 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल

18 एवं 25 सितंबर और 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल

19 एवं 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल

19 एवं 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल

23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

11 एवं 18 सितंबर की ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया बधारी कलां- वाराणसी-जौनपुर-औंडि़हार जंक्शन चलेगी।

05, 12 एवं 19 सितंबर,की ट्रेन संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया औंडि़हार जंक्शन-जौनपुर-वाराणसी-बधारी कलां चलेगी।

11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 एवं 30 सितंबर और 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज जं.-मऊ जं.-वाराणसी सिटी चलेगी

12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 सितंबर एवं 1, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13 एवं 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज जं.-मऊ जं.-वाराणसी सिटी चलेगी।

23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल जं.-प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाएगी।

25 सितंबर और 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल जं.- प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. चलेगी।
ठ्ठ 20, 25 एवं 27 सितंबर और 2, 4, 9 एवं 11 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल जं.-प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. चलेगी।

20, 22, 27 एवं 29 सितंबर और 4, 6, 11 एवं 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल जंक्शन-प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. चलेगी।

25 सितंबर एवं 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयाग जं.-जंघई जं.-जाफराबाद जं.-जौनपुर जं.-औंडि़हार जं. चलेगी।

26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया औंडि़हार जं.-जौनपुर-जफराबाद जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. चलेगी।

19 से 24, 26 से 30 सितंबर एवं 1, 3 से 8, 10 से 14 अक्टूबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयाग जं.-जंघई जं.-जाफराबाद जं.-जौनपुर जं.-औंडि़हार जं. चलेगी।

20 से 25, 27 से 30 सितंबर और 1 एवं 2, 4 से 9, 11 से 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया औंडि़हार जं.-जौनपुर-जफराबाद जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. चलेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेने

12, 14, 19, 21, 26 एवं 28 सितंबर और 3, 5, 10 एवं 12 अक्टूबर, की ट्रेन संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर सुपरफास्?ट एक्सप्रेस सुल्तानपुर जं.से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

8, 13, 15, 20, 22, 27 एवं 29 सितंबर और 4, 6, 11 एवं 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुल्तानपुर जं. पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

10, 17 एवं 24 सितंबर और 1, 8 एवं 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुल्तानपुर जं. से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा परिवर्तित मार्ग वाया सुल्तानपुर जं.-प्रतापगढ़ जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जाएगी।

11, 18 एवं 25 सितंबर और 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुल्तानपुर जं. पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा परिवर्तित मार्ग वाया सुल्तानपुर जं.-प्रतापगढ़ जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जाएगी।

4 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल प्रतापगढ़ जं. पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

6 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रतापगढ़ जं. से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

Share This Article