14 स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित, कुल 164 फेरे चलेंगी

By AV NEWS

इंदौर-देहरादून एवं लक्ष्मी बाई नगर-देहरादून एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन के साथ टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

देहरादून के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश तक जाएगी…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैनयात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस एवं लक्ष्मीबाई नगर- देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश जाएगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन कर इसे अब लक्ष्मीबाई नगर से चलाया जाएगा ।

गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋ षिकेश एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से लक्ष्मीबाई नगर से 15.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(15.50/15.52),उज्जैन(16.55/17.20), मक्सी(18.45/18.50) होते हुए अगले दिन 18.45 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14310 योगनगरी ऋ षिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से योग नगरी ऋ षिकेश से 06.15 बजे चलकर दूसरे दिन 06.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 14317 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 06 जनवरी, 2024 से लक्ष्मीबाई नगर से 15.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(15.50/15.52), उज्जैन(16.55/17.20), मक्सी (18.45/18.50) होते हुए अगले दिन 18.45 बजे योगनगरी ऋ षिकेश पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से योग नगरी ऋ षिकेश से 06.15 बजे चलकर दूसरे दिन 06.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 14317 एवं 14309 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के आगमन/प्रस्थान में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या14310 एवं 14318 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के आगमन समय में परिवर्तन किया गया है लेकिन इस ट्रेन के हरिद्वार से योग नगरी ऋ षिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के मध्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

14 स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित कुल 164 फेरे चलेगी

यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 शीतकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है। इन ट्रेनों के दोनों दिशाओं में कुल 164 फेरे चलेगी। फेरे विस्तारित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है-

1. गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 दिसम्बर, 2023 था, 27 मार्च, 2024 तक चलेगी ।

2. गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्बर, 2028 था, 28 मार्च, 2024 तक चलेगी।

3. गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 30 मार्च, 2024 तक चलेगी।

4. गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 31 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 31 दिसम्बर, 2024 तक चलेगी।

5. गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 जनवरी, 2024 निर्धारित है, 30 मार्च 2024 तक चलेगी।

6. गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 जनवरी, 2024 निर्धारित है, 2 अप्रैल, 2024 तक चलेगी ।

7. गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 27 मार्च, 2024 तक चलेगी।

8. गाड़ी संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 28 मार्च, 2024 तक चलेगी।

9. गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 31 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 31 मार्च, 2024 तक चलेगी।

10. गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 01 जनवरी, 2024 निर्धारित था, 01 अप्रैल, 2024 तक चलेगी।

11. गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 27 मार्च, 2024 तक चलेगी।

12. गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 28 मार्च, 2024 तक चलेगी।

13. गाड़ी संख्या 09007 वलसाड भिवानी स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 29 जनवरी, 2024 तक चलेगी।

14. गाड़ी संख्या 09008 भिवानी वलसाड स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 दिसम्बर, 2023 निर्धारित था, 30 जनवरी, 2024 तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी स्पेशल 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली तथा गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर स्पेशल 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली निशातपुरा यार्ड में ब्लॉक के कारण निरस्त है। गाड़ी संख्या 09007/09008 वलसाड भिवानी वलसाड स्पेशल जो पूर्व में साप्ताहिक थी, अब द्विसाप्ताहिक चलेगी। गाड़ी संख्या 09007 वलसाड भिवानी स्पेशल वलसाड से प्रति गुरुवार एवं सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 09008 भिवानी वलसाड स्पेशल भिवानी से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

दो ट्रेनों के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ एवं गाड़ी संख्या 09723/09724 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल एक फस्ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉकी, पांच स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।
इसके अतिरिक्त इन ट्रेनों के पाथ, ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय, दिन, इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, इत्यादि की विस्तृत जानकारी के लिए एनटीईएस ऐप/वेबसाईट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं या 139 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article