149CC इंजन के साथ Update गेयर बॉक्स लेकर मार्केट में Launch हुई Yamaha FZ-X बाइक, देखे माइलेज

By Nilu Dada

149CC इंजन के साथ Update गेयर बॉक्स लेकर मार्केट में Launch हुई Yamaha FZ-X बाइक, देखे माइलेज स्पोर्ट्स और रेट्रो बाइक बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी यामाहा (Yamaha) जल्द ही भारत में एक नई रेट्रो डिजाइन वाली बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह Yamaha FZ-X का नया मॉडल होगा. मजेदार बात यह है कि ये डुअल चैनल ABS ऑप्शन के साथ आने वाली देश की पहली 150cc की बाइक होगी.

Yamaha FZ-X बाइक इंजन डिटेल्स 

Yamaha FZ-X bike के मजबूत इंजन की बात करे तो आपको ये bike में BS6.2-अनुपालन वाला 149 cc का एयर कूल्ड, SOHC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जायेगा।जो 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ इंजन 7250 rpm पर 12.4 ps तथा 5500 rpm पर 13.3 Nm का टॉर्क उपलब्ध किया जायेगा।

Also read :-33kmpl माइलेज के साथ 310CC इंजन लेकर मार्केट में डिजिटल फीचर्स के साथ Launch हुई TVS Apache RR 310 बाइक

149CC इंजन के साथ Update गेयर बॉक्स लेकर मार्केट में Launch हुई Yamaha FZ-X बाइक, देखे माइलेज

Yamaha FZ-X बाइक सस्पेंशन और ब्रेक

Yamaha FZ-X bike में आपको 41 mm Telescopic fork and 7-step preload-adjustable monoshock suspension setup उपलब्ध किया जायेगा।साथ ही ये bike में 100/80-17 फ्रंट टायर और 140/60-R17 रियर टायर से युक्त है। ब्रेकिंग के लिए 282mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क का उपयोग किया जायेगा

Yamaha FZ-X बाइक फीचर्स

Yamaha FZ-X bike में आपको 150-160cc इंजन, बाइक सिंगल-चैनल ABS, एक एलईडी टेल लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। जबकि ये bike में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट की सुविधा भी दी जाएगी।साथ ही ये bike LED टर्न इंडिकेटर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया जायेगा।जिसे पर LCD instrument cluster with negative light Speedometer, tachometer, fuel gauge, odometer tripmeter से युक्त ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होने की वजह से आप इनकमिंग कॉल और अलर्ट के लिए डेटा जैसी चीजें भी देख सकते हैं

Also read :-सुपर लाइट वेट, Moon एडिशन और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ मार्केट में Launch हुआ Realme P3 Ultra फ़ोन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *