Advertisement

15 अगस्त को विशेष अतिथि बनेगा भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी,लाल किले पर मिलेंगे PM मोदी

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रदर्शन अभी तक मिला जुला रहा है। 11 दिन के खेल के बाद देश को सिर्फ दो ही पदक मिले हैं, जिसमें एक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू तो दूसरा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हासिल किया है। वहीं कई अन्य खेलों में बड़े खिलाड़ियों से निराशा हाथ लगी है। हालांकि इन सबके बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई में पूरी तरह से लगे हुए हैं। फिलहाल कई खिलाड़ियों के मुकाबले अभी होने बाकी हैं और देश को अभी भी कई पदक की उम्मीद है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को पूरे भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले में आमंत्रित करेंगे। वह उस समय उन सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बात भी करेंगे। यही नहीं पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से अपने आवास पर भी अलग से मिलेंगे। बता दें कि ओलंपिक इतिहास में इस बार भारत का सबसे बड़ा 127 खिलाड़ियों का दल टोक्यो पहुंचा है और अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहा है।

Advertisement

Related Articles