15 आक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की माया राजेश त्रिवेदी ने

उज्जैन। पूर्व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने आमजन के सहयोग हेतु 10 लीटर ऑक्सीजन के 15 सिलेंडरों की व्यवस्था आम जनता के सेवार्थ की है। साथ ही और भी अन्य व्यवस्थाएं भी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पंकज सोलंकी ने बताया कि पूर्व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के द्वारा मेडिकल सुविधाओं के लिए आम जनता के हित में लगातार कार्य जारी है। जहां पहले सीपीसी, सीआरपी, विडाल और एमपी जैसे टेस्ट अपनी ओर से निशुल्क शुरू करवाए। वहीं अब जनता के सेवार्थ 10 लीटर वाले 15 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की गई है साथ ही ऑक्सीजन स्प्रे बॉटलों की भी व्यवस्था की गई है। वही सामान्य मरीजों में ऑक्सीजन की कमी की स्थिति में इनहेलर की व्यवस्था भी बनाई गई है। सोलंकी ने बताया कि माया राजेश त्रिवेदी द्वारा दो पोर्टेबल ऑक्सीजन प्रोड्यूसर मशीन के लिए भी बात की जा रही है।