लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है।कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी आज भाजपा में शामिल हो गए।अलीराजपुर जिले में 6 बार सरपंच और 3 बार जनपद सदस्य रहे भील नेता कमरू भाई ने भाजपा जॉइन कर ली।
उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागर सिंह चौहान, सागर की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े मौजूद के सामने सदस्यता ली।दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. दोनों पूर्व विधायकों के साथ कांग्रेस के कई अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हुए.
इधर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी की जॉइनिंग फिलहाल टल गई है. पहले खबर थी कि वे आज भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन दोपहर को वे भाजपा दफ्तर नहीं पहुंचे. फिलहाल ज्वाइनिंग टलने का कारणों को पता नहीं चल सका है.