हिंदू पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार, श्रावण, शुक्ल पक्ष (सावन माह के दौरान चंद्र चक्र के बढ़ते चरण का पांचवां दिन) की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला नाग पंचमी एक अनोखा त्योहार है क्योंकि यह सांपों को समर्पित है। इस दिन भक्त नागों की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं।
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त शुक्रवार को सुबह 05:53 बजे से सुबह 08:30 बजे के बीच है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 21 अगस्त को 12:21 बजे शुरू होगी और पंचमी तिथि 22 अगस्त को 02:01 बजे समाप्त होगी। नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त को उदया तिथि के आधार पर मनाया जाएगा।
नाग पंचमी दे दिन न करें ये काम
- नाग पंचमी के दिन पेड़-पौधे की कटाई से बचना चाहिए।
- नाग पंचमी के दिन जमीन की खुदाई करने से बचना चाहिए, खासकर जहां पर नाग का बिल है।
- नाग पंचमी के दिन सांपों को परेशानी नहीं करना चाहिए और ना ही मारना चाहिए।
- अगर घर में कहीं सांप निकल आए, तो उसे बाहर फेंक आना चाहिए।
- नाग पंचमी के दिन सुई धागा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
- नाग पंचमी के दिन नुकीली चीजें जैसे कैंची, चाकू आदि का इस्तेमाल न करें।