वर्षभर में विवाह के 54 मुहूर्त
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ज्योतिषीय दृष्टिकोण से वर्ष 2024 कई मायनों में खास रहेगा। इस वर्ष दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे, लेकिन एक भी ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसके चलते किसी भी ग्रहण के सूतक का प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, विवाह के मुहूर्त 2023 की तुलना में 13 दिन कम (54) रहेंगे।
वर्ष 2024 अनुकूल परिस्थितियां निर्मित कर रहा है। इस वर्ष में पडऩे वाले किसी भी ग्रहण का सूतक नहीं लगेगा। इस वर्ष अधिक मास नहीं होने से पिछले साल के मुकाबले तीज-त्योहार 15-20 दिन जल्दी आएंगे। विवाह मुहूर्त वर्षभर में सात माह रहेंगे।
दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण भी
सूर्य ग्रहण : 8 अप्रैल और 2 अक्टूबर
चंद्र ग्रहण : 25 मार्च और 18 सितंबर
(चारों ग्रहण भारत में नजर नहीं आएंगे।)
इन तारीखों पर बजेगी शहनाई
जनवरी : 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31 (नौ दिन)।
फरवरी : 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29 (11 दिन)।
मार्च : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12 (10 दिन)।
अप्रैल : 18, 19, 20 (तीन दिन)।
जुलाई : 9, 11, 12, 13, 14, 15 (छह दिन)।
नवंबर : 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 (10 दिन)।
दिसंबर : 4, 5, 9, 10, 14 (पांच दिन)।