2025 Maruti Brezza CNG : मार्केट में सुपर Luxury लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लांच हुई मारुति ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Brezza) को अपडेटेड सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। अब ब्रेजा के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे। पहले ब्रेजा के एंट्री लेवल मॉडल्स में केवल दो एयरबैग मिलते थे
Maruti Brezza CNG कार फीचर्स
मारुति सुजुकी की कार हर उस शख्स के लिए बढ़िया साबित होती है जो कम बजट में बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं. ऐसे में मारुति सुजुकी की कार सही रहती है. कंपनी अपने कस्टमर की पॉकेट और सहूलियत के हिसाब से कीमत रखती है. अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर सब 4-मीटर एसयूवी ब्रेजा में कई फीचर अपडेट किए है.
Also read :-मार्केट में एक्स्ट्रा Luxury एडिसन के साथ 7 Seater का मजा Under बजट दिलाने आ गयी Renault triber 7 seater कार
2025 Maruti Brezza CNG : मार्केट में सुपर Luxury लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लांच हुई
Maruti Brezza CNG कार सेफ्टी फीचर्स
ब्रेजा में अब हिल होल्ड असिस्ट (Hill Hold Assist), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोगाम (ESP) और मल्टीपल एयरबैग्स शामिल किये हैं। ये सभी फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। इन फीचर्स के साथ अब ब्रेजा पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है। नये फीचर्स शामिल करने के अलावा इस गाड़ी के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शायद कंपनी को इसकी जरूरत महसूस नही हुई हो।
Also read :-मार्केट में एक्स्ट्रा Luxury एडिसन के साथ 7 Seater का मजा Under बजट दिलाने आ गयी Renault triber 7 seater कार
Maruti Brezza CNG कार इंजन डिटेल्स
मारुति ब्रेजा में आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, ये पेट्रोल वर्जन में 102 की पॉव bHp और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यही इंजन CNG वर्जन में 87 bHp की पॉवर और 121Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ब्रेजा का CNG वर्जन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. वहीं अगर हम बात करें पेट्रोल वर्जन की तो इसमें 6-मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं.
Maruti Brezza CNG कार कीमत डिटेल्स
नए सेफ्टी फीचर्स के साथ Brezza CNG की कीमत कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये सभी नए फीचर्स इसके LXI, VXI, और ZXI वेरिएंट में मिलेंगे। नए फीचर्स के ब्रेजा की एक्स-शो रूम कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है। पिछले महीने 17,113 यूनिट्स की बिक्री के बाद मारुति सुजुकी ब्रेजा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी बन गई है।
Also read :-20kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में New लुक के साथ हुई Launch Tata Sumo कार, जाने Update फीचर्स