20kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में New लुक के साथ हुई Launch Tata Sumo कार, जाने Update फीचर्स भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में इस बार कई नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं। कई पुराने मॉडल भी इस बार फिर से दस्तक देने जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि टाटा मोटर्स अपनी SUMO का नया अवतार पेश कर सकती है
Tata Sumo कार इंजन डिटेल्स
टाटा सूमो में अब आपको बिल्कुल नया इंजन देखने को मिलेगा. कंपनी एसयूवी में अब 2.0 लीटर का डीजल इंजन देने की तैयारी में है. ये वही इंजन है जो हैरियर में भी दिया जाता है. इस इंजन के साथ कार का माइलेज भी काफी बेहतर रहता है. इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा
Also read :-24kmpl माइलेज के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स एडिसन के साथ मार्केट में Launch हुई Maruti Suzuki Swift कार
20kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में New लुक के साथ हुई Launch Tata Sumo कार, जाने Update फीचर्स
Tata Sumo कार डिटेल्स
टाटा सूमो को बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी से टक्कर देने के लिए कंपनी ने फीचर्स भी बिल्कुल लेटेस्ट देने का फैसाला किया है. कार में आपको 10 इंच या उससे ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा. इसी के साथ कार में आपको 6 एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे ढेरों फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे
Tata Sumo कार डिजाइन डिटेल्स
पीछे वर्टिकल टेल लाइट्स हैं, जो टाटा सूमो की पहचान हुआ करती थीं. ये सभी एलिमेंट पहले से ही मस्कुलर Tata Sumo को और भी दमदार बना रहे हैं. आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसी टाटा सूमो सड़क पर चलती हुई कितनी शानदार नजर आएगी. इस डिजाइन को Bimble Designs नाम के इंस्टाग्राम पेज ने तैयार किया है. हालांकि यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट डिजाइन है, जिसकी रियल वर्ल्ड में लॉन्च होने की कम ही संभावना है.
Also read :-पॉपुलर मोडल के साथ दमदार 7 seater के साथ मार्केट में नए एडिसन के साथ Launch हुई Mahindra Scorpio N कार