23kmpl के माइलेज के साथ Launch हुई Maruti Fronx कार, अपने कम बजट से मार्केट में करेंगी राज

By Nilu Dada 2

23kmpl के माइलेज के साथ Launch हुई Maruti Fronx कार, अपने कम बजट से मार्केट में करेंगी राज मारुति सुजुकी अलग-अलग प्राइस कैप और सेगमेंट में अपनी नेक्स्ट जनरेशन कार ऑफर करता है। कंपनी की एक स्मार्ट कार है, जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों में अवेलेबल है। हाल ही में इसका नया Velocity Edition लॉन्च हुआ है, जिसके लुक्स को यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव और ट्रेंडी बनाया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Fronx की।

Maruti Fronx कार इंजन डिटेल्स 

इस मिड सेगमेंट प्राइस रेंज की कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह हाइटेक कार 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जा रही है, यह धाकड़ इंजन 76 bhp की पावर और 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Also read :-2025 Hero Xtreme 125R : 66kmpl के तूफानी माइलेज के साथ Under बजट में हुई लॉन्च 125CC वाली Hero Xtreme 125R बाइक

23kmpl के माइलेज के साथ Launch हुई Maruti Fronx कार, अपने कम बजट से मार्केट में करेंगी राज

Maruti Fronx कार फीचर्स डिटेल्स 

फॉन्‍क्स में कंपनी ने ऑल एलईडी हैडलैंप्स, 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, कॉन्ट्रास्ट कलर स्किड प्लेट्स, और टॉप वेरिएंट में डुअल कलर जैसे ऑप्‍शन दिए हैं. कार में 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, एचयूडी, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलैस चार्जर जैसे फीचर्स भी ऑफर किए हैं.

Maruti Fronx कार डिजाइन डिटेल्स 

Maruti Fronx में रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी होती है। कार में अट्रैक्टिव अलॉय व्हील और हाईएंड लुक दिया गया है। यह कार दिखने में फ्रंट से बेहद मस्कुलर लुक देती है। कार की लंबाई 3,995 mm ऊंचाई 1550 mm और चौड़ाई 1,765 mm है। कार में 3 सिलेंडर इंजन है, जो तेज रफ्तार को सपोर्ट करता है। कार में टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो खराब रास्तों पर कार को एडिशन पावर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही Fronx का नया सीएनजी इंजन लॉन्च होगा, अनुमान है कि उसमें 30-30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर होंगे।

Also read :-155CC इंजन और स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में राइडर्स की पहली पसंद बन कर मार्केट में हुई लॉन्च Yamaha MT 15 बाइक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *